नमस्कार दोस्तों मैं आज स्मार्टफोन की कुछ जरूरी एप के बारे में बताऊंगा जो आपके फोन में होना बहुत आवश्यक है , दोस्त यदि आपने हमको फॉलो नहीं किया तो फॉलो कर ले, क्योंकि हम ऐसी ही ट्रिक आपके लिए लाते रहते हैं तो चलिए शुरू करते हैं |
Third party image referenceऐसी ऐप्स जिनका स्मार्टफोन में होना बहुत जरूरी है और क्यों
हम सभी जानते हैं कि हमारे फोन में कुछ वायरस आ जाते हैं जिन को पहचानने के लिए या उनको डिलीट करने के लिए हमको एंटीवायरस का ऐप रखना चाहिए ,जिनके नाम निम्न है |
1) AntiVirus Security
ये AVG एंटीवायरस ऐप है, जो आपके स्मार्टफोन में,, फ़ाइल, मीडिया सभी को स्कैन कर उन्हें सिक्यूरिटी है। फोन में इंस्टॉल इंटरनल माइक्रो एसडी कार्ड भी स्कैन कर उसे प्रोटेक्शन प्रदान करता है। जब फोन में कोई वायरस होता है तो वह उसे ढूंढ कर डिलीट कर देता है।
Third party image reference2) Clean Master (Speed Booster)
मोबाइल की स्पीड वृद्धि के लिए दुनिया भर में क्लीन मास्टर काफी पसंद है, यह आपके फोन में सेव जंक फाइल्स डिलीट कर देता है। जिसके फोन का स्टोर भी काफी खाली हो जाता है। इसके साथ, बैकग्राउंड में चल रही है को भी क्लोज कर देना है जिससे काफी पावर सेव हो जाता है।
लाइफ को आसान बनाने वाले ऐप्स और उनका इस्तेमाल
कौन नहीं चाहता कि हमारी हमारी लाइफ आसान हो जाए लेकिन ऐसा होना असंभव है लेकिन कुछ ऐसे एप हैं जो आपकी लाइफ की कुछ कमियों को पूरा कर सकते हैं और आप की पढ़ाई में मदद करेंगे, इनका नाम निम्न है |
- क्विकपीडिया 2. शेयर योर बोर्ड 3. रिर्कोडाइड
Third party image reference
वे ऐप्स जिनकी मदद से घर बैठे कमाई कर सकते हैं और कैसे
दोस्तों कौन नहीं चाहता कि हम घर बैठे रुपए कमाए यह अवश्य ले कुछ एप्स की मदद से आपको सिर्फ इस एप्स में कुछ समय तक ओपन करके रखना है जिसके बदले आपको कुछ प्वाइंट मिलेंगे जिसे आप बदल कर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं एप्स के नाम निम्न है |
- Lopscoop 2. Cashboss 3. Foap 4. Slidejoy
Third party image referenceमोबाइल की बैटरी सेव कैसे की जाए. क्या इसके लिए कोई ऐप है?
मोबाइल की बैटरी सेव की जा सकती है बस आपके लिए कुछ ट्रिप यूज करने होंगे, आपको हमेशा लगभग सभी नोटिफिकेशन और लोकेशन को बंद करके रखना होगा |जिससे आप की बैटरी की लाइफ से बढ़ेगी यह सब करने में आपको बहुत झंझट हो रही होगी यह सब करने के लिए कुछ ऐप है जिसे आप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है एप के नाम निम्न है |
- Battery Docter(Battery Saver) 2. Go Battery Saver & Power Widget 3. avast Battery saver
Third party image referenceऐसी ऐप्स जिनके जरिए आपको डिस्काउंट वाले कूपन मिल सकते हैं और कैसे?
हम सभी जानते हैं ऑनलाइन शॉपिंग में एम आई और डिस्काउंट मिलता है जिससे हमें शॉपिंग करने में काफी मदद मिलती है या आसानी होती है ,आपको सिर्फ कुछ बेस्ट फ्रेंड में विजिट करके देखना है की किस वेबसाइट में कितना डिस्काउंट मिल रहा है , और कुछ ऐप्स भी हैं जिनकी आप मदद ले सकते हैं जिनके नाम निम्न हैं |
- Crown It 2. Dibz 3. Helpchat 4. Mysmartprice
Third party image reference
शॉपिंग ऐप्स, जहां से सस्ता सामान मिल सके
सभी चाहते हैं की अच्छा और सस्ता सामान मिले तो आपको हम कुछ एप बताते हैं जहां से आप अच्छा और सस्ता सामान खरीद सकते हैं एप के नाम निम्न है |
- Amazon 2. Flipkart
Third party image reference
दोस्तो आशा करता हूं कि आप सभी समझ चुके होंगे यदि आपको कुछ डाउट है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अप्लाई कर सकते हैं और आपको ऐसी पोस्ट पढ़ना पसंद है तो आप हमको फॉलो कर सकते हैं क्योंकि हम ऐसी पोस्ट आपके लिए लिखते रहते हैं धन्यवाद
