नमस्कार दोस्तों Xiaomi ने 14 फ़ोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और पाई 9.0 का अपडेट दिया है , यदि आपके पास भी शाओमी का स्मार्टफोन है तो आपके लिए बड़ी खबर है। शाओमी ने अपने उन स्मार्टफोन की लिस्ट जारी कर दी है जिन्हें एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और एंड्रॉयड पाई 9.0 का अपडेट मिलेगा। शाओमी ने कहा है कि लिस्ट में शामिल सभी स्मार्टफोन को साल के अंत तक अपडेट मिल जाएगा तो आइए देखते हैं लिस्ट।
Third party image reference
शाओमी के चीनी फोरम पर दी गई जानकारी मुताबिक शाओमी एमआई 5, शाओमी एमआई 5एस प्लस, शाओमी एमआई 6, शाओमी एमआई 8, शाओमी एमआई 8 लाइट, शाओमी एमआई 8 ईई, शाओमी एमआई 8 प्रो, शाओमी एमआई मिक्स 2, शाओमी एमआई नोट 2 और एमआई नोट 3 को एंड्रॉयड ओरियो 8.0 का अपडेट मिलेगा।
Third party image reference
हालांकि यह बात भी गौर करने वाली है कि शाओमी ने उन स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है MIUI चाइना रोम पर काम करते हैं। ऐसे में यह साफ नहीं है कि ग्लोबल यूजर्स को इसका अपडेट मिलेगा या नहीं और मिलेगा भी तो कब तक।
एमआई के अलावा कंपनी ने रेडमी सीरीज के फोन की भी लिस्ट जारी की है जिन्हें एंड्रॉयड ओरियो और पाई 9.0 का अपडेट मिलेगा। इस लिस्ट में रेडमी सीरीज के तीन फोन रेडमी नोट 5, रेडमी 5ए, रेडमी 5 प्लस और रेडमी 5X शामिल हैं।
Third party image reference
दोस्तों हम ऐसी पोस्ट लाते रहते है यदि आपको ऐसी पोस्ट पड़ना पसंद है तो आप हमको फॉलो कर सकते है |धन्यवाद
