एक बार से त्योहारी सीजन में ऑनलाइन वेबसाइट्स पर सेल शुरू होने वाली है। अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम पर आने वाली सेल के लिए खूब प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस सेल में आप फोन खरीदने के लिए भी सोच रहे होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेल में आपके साथ धोखा भी हो सकता है। वैसे यदि आने वाली इस सेल में स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन 8 बातों को गांठ बांधकर रख लें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा।
Third party image referenceकहीं फोन सेकेंज हैंड तो नहीं है
कई ई-कॉमर्स कंपनियां रिफर्बिश्ड फोन यानि सेकेंड हैंड फोन बेचने लगी हैं। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जो फोन खरीद रहे हैं वह रिफर्बिश्ड फोन तो नहीं है। वैसे यदि फोन रिफर्बिश्ड होगा तो साइट पर इसकी जानकारी दी जाती है।
कीमत की जानकारी
किसी भी ऑनलाइन सेल में या ऐसे ही ऑनलाइन खरीदारी करने से पहले उस सामान की कीमत अलग-अलग वेबसाइट्स जरूर चेक करें, क्योंकि कई ऑनलाइन वेबसाइट्स असली कीमत से अधिक कीमत के साथ प्रोडक्ट्स को दिखाती हैं और फिर कहती हैं कि 50 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है।
रिव्यू और रेटिंग
अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से फोन खरीदना ही काफी नहीं है, क्योंकि ये कंपनियां आधिकारिक सेलर नहीं हैं। ऐसे में यह जरूर चेक करें कि आप जिस फोन को खरीदने जा रहे हैं उसे बेचने वाला कौन है और उसके बारे में लोगों ने क्या-क्या रिव्यू दिए हैं। रिव्यू में सच्चाई सामने आ जाती है।
Third party image referenceवारंटी
किसी भी फोन को ऑनलाइन खरीदने से पहले उसकी वारंटी और एसेसरीज का भी वारंटी चेक कर लें। साथ ही नियम व शर्तों को भी ध्यान से पढ़ें।
ऑफर
एक ही वेबसाइट एक ही सामान के साथ कई सारे बैंकों से मिलकर कई ऑफर्स मिलते हैं। ऐसे में खरीदारी करने से पहले देख लें कि यदि आपके बैंक अकाउंट के साथ कोई ऑफर है तो उसका फायदा उठाएं।
स्पेसिफिकेशन की जानकारी कंपनी की वेबसाइट से पता करें
जब भी ऑनलाइन फोन खरीदने जाएं तो उस फोन के फीचर्स के बारे में उस फोन की कंपनी की वेबसाइट से जानकारी लें, क्योंकि कई बार ई-कॉमर्स वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स के बारे में गलत जानकारी दी गई होती है।
रिफंड और रिटर्न
खरीदारी से पहले रिटर्न और रिफंड के बारे में नियम व शर्तें ध्यान से पढ़ें। कई कंपनियां 10 दिनों के अंदर रिफंड और रिटर्न की बात करती हैं तो कई 30 दिनों की।
Third party image referenceफायदे का सौदा है एक्सचेंज
हमेशा तो नहीं लेकिन कई बार एक्सचेंज ऑफर फायदे का सौदा होता है। ऐसे में पेमेंट करने से पहले एक्सचेंज भी देख लें, हो सकता है कि आपके पुराने फोन को अच्छी कीमत मिल जाए।
